संस्कृत बोर्ड परीक्षा: मीरजापुर के तीन केंद्रों पर 480 परीक्षार्थी होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
संस्कृत बोर्ड परीक्षा: मीरजापुर के तीन केंद्रों पर 480 परीक्षार्थी होंगे शामिल


— 27 फरवरी से 12 मार्च तक नौ दिनों में संपन्न होगी परीक्षा

मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 27 फरवरी से 12 मार्च तक नौ दिनों में संपन्न होगी। जिले में कुल 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा पूर्व माध्यमिक द्वितीय (कक्षा 10), उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा 11), और उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) के लिए दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जिसमें पूर्व माध्यमिक द्वितीय और उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षाएं होंगी। दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी, जिसमें उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा आयोजित होगी। पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा में सचल दल तैनात किए जाएंगे।

तीन केंद्रों पर परीक्षार्थियों का वितरण

1. श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चुनार – 100 परीक्षार्थी

2. सनातन भैरव शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरियाघाट – 162 परीक्षार्थी

3. आदर्श शिव प्रसाद संस्कृत विद्यालय, ड्रमंडगंज – 158 परीक्षार्थी

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story