संस्कार विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाते हैं : ब्रजेश कुमार मिश्र
सुल्तानपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। संस्कार विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाते हैं। इसलिए छात्र छात्राओं को ज्ञानवान, संस्कारवान व सत्संगवान बनना चाहिए। यह बातें पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र ने सोमवार को कहीं।
राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित दीक्षारम्भ व गुरुवंदन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान मनुष्य का आधार है। ज्ञान के समान कोई दूसरी चीज नहीं है। वास्तविक रुप में बुद्धिमत्ता प्राप्त करने के लिए हमें पढ़ना ही चाहिए। महाविद्यालय में कक्षाएं लेने वाले विद्यार्थियों का व्यक्तित्व सकारात्मक रूप से विकसित होता है। माता पिता और गुरु समाज के स्तंभ हैं तो स्नातक के तीन वर्ष ज्ञान प्राप्ति के तीन स्तंभ हैं। विद्यार्थी उत्साही,कम सोने वाला, क्रियाविधि सम्पन्न, संयम, बलवान एवं कोमल हृदय वाला बने तो सफलता निश्चित ही उसके कदम चूमेगी।
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मानवीय पुरुषार्थ के उच्चतम शिखर को प्राप्त करना है। महाविद्यालय सभी को इसका अवसर प्रदान करता है। उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह ने कहा कि नव प्रवेशित विद्यार्थी आचार विचार एवं व्यवहार को संतुलित कर लें तो सफलता अवश्य मिलेगी।
मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए विद्यार्थी अपना बौद्धिक विकास कर सकें इसके लिए महाविद्यालय में अनुशासन का पालन आवश्यक है।
संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सरस्वती वंदना श्वेता मिश्र व कुलगीत आयुष मिश्र ने प्रस्तुत किया। दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से शुरू हुये इस कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र का सम्मान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।