जीवन मूल्यों को अक्षुण्ण रखने का संकल्प है संस्कार भारती : डॉ. सुधाकर आशावादी
मेरठ, 30 नवम्बर (हि.स.)। संस्कार भारती के मेरठ प्रांत महामंत्री डॉ. सुधाकर आशावादी ने कहा कि संस्कृति ही जीवन मूल्यों का सृजन करती है। संस्कार भारती भारतीय ललित कलाओं के संवर्द्धन व संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। संस्कार भारती एक जन जागरण और आंदोलन है। जीवन मूल्यों को अक्षुण्ण रखने का संकल्प है और वह यह कार्य कलाओं के माध्यम से कर रही है।
संस्कार भारती की जनपद मेरठ ईकाई द्वारा गुरुवार शाम को मार्डन दिल्ली पब्लिक स्कूल मऊखास गढ़ रोड के सभागार में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के कार्यकारी जिलाध्यक्ष तरुण तोमर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। संरक्षक रामरतन सिंह ने कहा कि संस्कारों का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है। संस्कारों से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। संस्कार भारती राष्ट्रीय संस्कारों को जागृत करने का कार्य कर रही है।
शीलवर्धन ने कहा कि हमारी कलाएं ही संस्कृति का मानदंड है और संस्कृति ही कला के स्तर को उच्चता प्रदान करती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत देशभक्ति पर आधारित लघु नाटक समूह गान की सुंदर प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। हरीश ने राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आरती ने किया। इस अवसर पर रोगिनी, सावंत, देव, निशा, राजीव, मोहन, आलोक आदि का सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।