संस्कार भारती ने आयोजित की रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी

WhatsApp Channel Join Now
संस्कार भारती ने आयोजित की रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी


मेरठ, 28 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा आद्य कवि महर्षि बाल्मीकि अवतरण दिवस पर शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रबंधन संस्थान मेरठ कैन्ट में रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

संस्कार भारती के विभाग संयोजक शीलवर्धन के सान्निध्य एवं वरिष्ठ कवि रामलखन पटेल की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रबंधन संस्थान में रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रामलखन पटेल ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि संसार के आद्य कवि हैं। वे संस्कृत रामायण के रचयिता हैं। भगवान श्रीराम हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्शों पर चलकर अपना जीवन सार्थक करें। शीलवर्धन ने कहा कि संस्कार भारती समाज में सामाजिक समरसता लाने के लिए कार्य कर रही है। समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में संस्कार भारती सबसे आगे है। प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम संचालन व संयोजन मेरठ महानगर महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अंजू गुप्ता, निशा गुप्ता, ईरम जहां, जितेन्द्र, बसंत, रवि, हरीश पाराशर, राजीव आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story