संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत ने किया पांच दिवसीय प्रांतीय सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ

संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत ने किया पांच दिवसीय प्रांतीय सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत ने किया पांच दिवसीय प्रांतीय सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ




झांसी,30 जून(हि. स.)। रविवार को झांसी स्थित माणिकार्णिक आर्ट गैलरी में संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत द्वारा पांच दिवसीय प्रांतीय सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ नरेश चंद्र अग्रवाल प्रदेश महामंत्री संस्कार भारती एवं सुरेंद्र पांडे महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड प्रांत की उपस्थिति में किया गया। इसमें कानपुर प्रांत के अलावा देश भर के 25 से अधिक चित्रकारों ने करीब 40 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए।

प्रांतीय चित्रकला विधा संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक कामिनी बघेल ने बताया कि यह पांच दिवसीय सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी आज से शुरू होकर कला प्रेमियों के लिए 4 जुलाई तक खुली रहेगी। इसमें कई वरिष्ठ चित्रकार प्रांत से जैसे की अजय पाठक, दीपा पाठक कानपुर, किशन सोनी झांसी, ई जगदीश लाल, डा प्रमिला सिंह, मुईन अख्तर, प्रवीण सिंह राजा, करिश्मा साहू, वंदना अग्रवाल, कुंती हरिराम, सुनील मिश्रा, सुमन द्विवेदी, यशवंत जोशी के साथ साथ वरिष्ठ चित्रकार वेद प्रकाश भारद्वाज दिल्ली, डा पुष्पा अग्रवाल रायपुर, स्मृति अग्रवाल आगरा, सुरभी सोनी जयपुर, शिवप्रसाद मुंबई, कोकिला बसक ओडिसा, जसप्रीत सिंह लुधियाना के भी अलग अलग विषयों पर चित्र प्रदर्शित किए। कार्यक्रम सहसंयोजक प्रवीण सिंह राजा ने प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडे को अपनी खुद की बनाई हुई चितेरी कला कृति भेंट की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल ने कामिनी बघेल के प्रदर्शनी के संयोजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कामिनी कला और कलाकारों के लिए समर्पित हैं वह लगातार कलाकारों के लिए कार्यक्रम करती रहती हैं।

इस मौके पर सुरेंद्र पांडेय ने कहा झांसी कलाकारों की नगरी है यहां के बहुत सारे कलाकारों ने देश विदेश में नाम रौशन किया है। आज की प्रांतीय चित्रकला प्रदर्शनी में भिन्न भिन्न जगहों से चित्र लगे हैं सभी कलाकारों ने अलग अलग रंगों से अपनी कलाकृति को संजोया है।संचालन विभाग संयोजक संजय राष्ट्रवादी व आभार कार्यक्रम संयोजक कामिनी बघेल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story