संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन


जालौन, 17 दिसंबर (हि.स.)। विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत सिद्धपुरा व जगम्मनपुर, मानपुरा में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रविवार को ग्राम पंचायत सिद्धपुरा व जगम्मनपुर,मानपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में आये क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। उक्त योजनाओं की जानकारी मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। विधायक ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए संचालित योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों से चर्चा की।

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन, लघु उद्योग, मत्स्य पालन, शौचालय आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी तथा अधिकारियों को पात्रता श्रेणी में आने वाले ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा। विधायक ने ग्राम पंचायतों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले ग्रामीणों को प्रमाणपत्र, एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किये। योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जन सामान्य को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए प्रमुख योजनाओं से संतृप्तीकरण तथा योजनाओं से लाभ की कहानी लाभार्थियों की जुबानी सुनी गई।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन, विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत, बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी, बड़े भाई, प्रमोद कठेरिया, विजय द्विवेदी, बटेसुर पाल, ग्राम प्रधान सिद्धपुरा, प्रधान जगम्मनपुर एवं प्रधान मानपुरा संतोष प्रजापति,भानू आदि सहित ग्राम पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story