जनपद के मऊआइमा एवं लालगोपालगंज में निकली 'संकल्प यात्रा'

जनपद के मऊआइमा एवं लालगोपालगंज में निकली 'संकल्प यात्रा'
WhatsApp Channel Join Now
जनपद के मऊआइमा एवं लालगोपालगंज में निकली 'संकल्प यात्रा'


प्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और नगर पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत नगर पंचायत मऊआइमा के नाटी उंगली तथा लालगोपालगंज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर संकल्प दिलाया गया।

लालगोपालगंज में मुख्य अतिथि विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि लाभ और लाभार्थी के बीच को दूरी कम करने में यह मोदी सरकार की गारंटी वैन लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग 18002090920 पर मिस्ड कॉल देकर अपने मोबाइल पर नमो ऐप अवश्य इंस्टॉल करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को विकसित भारत से सम्बंधित संकल्प दिलाया।

अपर जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय प्रयागराज जगदम्बा सिंह ने कहा कि यहां उपस्थित सभी पात्र व्यक्ति लगाए गए स्टॉल पर अपना पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि मुख्तार अहमद एवं संचालन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नोडल अधिकारी राम मूरत विश्वकर्मा ने किया।

इस अवसर पर एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं के लाभ से वंचितों के आवेदन कराते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक हर्ष जय सिंह, लिपिक कृष्ण कुमार, संजय मौर्य, राम कैलाश, जितेंद्र कुमार, देवराज, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी व सभासदगण नफीस अहमद, मोहम्मद शोएब, जियालाल पाल, फहीम अहमद सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। उपस्थित जनों को विकसित भारत से सम्बंधित 2024 का कैलेंडर उपलब्ध कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story