मोदी की गारंटी है हर गरीब का विकास करके दिखाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य

मोदी की गारंटी है हर गरीब का विकास करके दिखाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
मोदी की गारंटी है हर गरीब का विकास करके दिखाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ,14 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को मोदी की गांरटी बताया है। मुफ़्त राशन,पानी,गैस कनेक्शन,पीएम सूर्य घर से जीरो बिजली बिल,आयुष्मान भारत से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज। आने वाले पांच वर्षों में इन योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति का विकास मोदी की गारंटी है।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट किया कि 2019 के इरादे,2024 तक सभी वादे पूरे किये। 2024 में भी वादा निभाएंगे,मोदी की गारंटी है हर गरीब का विकास करके दिखाएंगे। आगे उन्होंने लिखा जो धर्मनिरपेक्षता का चोला पहनकर सालों तक तुष्टिकरण करते रहे, मोदी ने आकर उनका खेल खत्म कर दिया।

भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story