आआपा सांसद संजय सिंह की आचार संहिता मामले में सुनवाई 16 जनवरी
सुलतानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में आम आदमी पार्टी (आआपा) के सांसद संजय सिंह से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले की शनिवार काे सुनवाई हुई। इस दाैरान काेर्ट में गवाह से जिरह के बाद मामले की अगली सुनवाई अब 16 जनवरी को होगी।
पंचायत चुनाव 13 अप्रैल 2021 के दौरान बंधुआकलां थाने के हसनपुर गांव में बिना अनुमति के एक सभा आयोजित की गई थी। यह सभा जिला पंचायत सदस्य सलमा बेगम के समर्थन में हुई थी। पुलिस ने इस संबंध में आआपा नेता संजय सिंह सहित 12 नामजद और 45 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के बाद मकसूद अंसारी, सलीम अंसारी और जगदीश यादव सहित कुल 11 लोगों को आरोपित बनाया था।
इस मामले में अन्य आरोपियों ने पहले ही जमानत प्राप्त कर ली थी। संजय सिंह के लगातार गैरहाजिर रहने के कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। जुलाई 2024 में उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उन्हें 20 हजार रुपये के दो जमानत मुचलके और निजी मुचलका दाखिल करने पर रिहा किया गया था। जून में विशेष कोर्ट ने इन आरोपिताें के अधिवक्ता की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी। अदालत ने आरोप पत्र स्वीकार करते हुए आरोप तय किए थे।
अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि आज इस मामले में साक्ष्य दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। वादी मुकदमा के साथी और तत्कालीन सब इंस्पेक्टर अजय पाल की गवाही हुई। उन्हाेंने ने गवाह से जिरह पूरी की। न्यायालय ने इस मामले में साक्ष्य के लिए अगली तारीख 16 जनवरी निर्धारित की है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

