पल्लवी पटेल के बाद डाॅ. संजय चौहान ने अखिलेश यादव से किया किनारा
लखनऊ, 22 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अभी तक अपना नेता बता रहे जनवादी पार्टी के अध्यक्ष डाॅ. संजय चौहान ने उनसे किनारा कर लिया है। लोकसभा चुनाव में अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल के बाद डाॅ. संजय चौहान ने अपने उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा कर दी है।
डाॅ. संजय चौहान चर्चा में बनी हुई घोसी लोकसभा सीट पर ताल ठोकेंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल की 10 और लोकसभा सीटों पर जनवादी पार्टी के उम्मीदवार खड़ा करेंगे। इसमें वाराणसी की सीट भी है।
जनवादी पार्टी के किनारा करने पर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ आये पांच प्रमुख नाम अब तक अलग हो चुके हैं, जिसमें जयंत चौधरी से यह सिलसिला शुरू हुआ और स्वामी प्रसाद मौर्य, ओमप्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल से होते हुए संजय तक आ पहुंचा है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।