संचारी रोगों से बचाव के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
फतेहपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। मंगलवार को संचारी रोग के संक्रमण से बचाव के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई।
मलवां विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के नावांगतुक चिकित्साधिकारी प्रभारी डा.बृजेश कुमार सरोज की अगुवाई मे रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोगों से नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। आज निकाली गई रैली के माध्यम से मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करने, पानी इकट्ठा न होने देने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रखने, पूरी बांह वाली कमीज पैंट और मोजे पहनने घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने देने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर डा.जैदान चौधरी, नेत्र परीक्षक डा.जावेद रजा, राजेश कुमार, आभा, आशीष कुमार आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।