संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही पर पंचायत सचिव निलम्बित
मुरादाबाद, 01 अगस्त (हि.स.)। संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही पर ग्राम पंचायत मूंढापांडे के पंचायत सचिव शादाब अली को डीडीओ जीबी पाठक ने गुरुवार को निलम्बित कर दिया है।
डीडीओ जीबी पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कराने के आदेश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने तीन दिन पहले ग्राम अक्का डिलारी और गोवर्धनपुर का निरीक्षण किया था, जिसमें खामियां मिलीं थी।
जिले के सहायक विकास अधिकारी ने छजलैट विकास खंड की ग्राम पंचायत अकबरपुर चेंदरी के पंचायत सहायक गौरव कुमार को गुरुवार को सेवा समाप्ति की चेतावनी का नोटिस जारी किया है। चेतावनी नोटिस में तीन दिन में कार्यालय पर उपस्थित होकर नोटिस का जवाब देने को कहा है। ऐसा न करने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।