हरदोई के राजन सिंह ने 94 दिनों तक की पदयात्रा

हरदोई के राजन सिंह ने 94 दिनों तक की पदयात्रा
WhatsApp Channel Join Now
हरदोई के राजन सिंह ने 94 दिनों तक की पदयात्रा


हरदोई, 17 जून (हि.स.)। मिलिए, हरदोई के इस नवयुवक से जिसने 94 दिन की पदयात्रा में चार धाम के अलावा कई महत्वपूर्ण तीर्थस्थल व संगम का भ्रमण किया है। पदयात्रा से वापस लौटे इस युवा का न सिर्फ उसके गांव ही बल्कि क्षेत्र में लोगों ने स्वागत अभिनन्दन किया।

मल्लावां के सुमेरपुर निवासी राजन सिंह के पुत्र अजय सिंह ने 15 मार्च 2024 से अपनी पदयात्रा शुरुआत की थी। काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, मंशादेवी, ऋषिकेश, नीलकंठ, बूढ़ा केदार कालीमठ, ओंकारेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, गौमुख, केदारनाथ, बद्रीनाथ व अन्य कई संगम व तीर्थ स्थल होते हुए 94 दिन की पद यात्रा का गंगा दशहरा को समापन किया।

परिजनों ने बताया कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल होने के लिए अजय ने पद यात्रा की थी। सनातन धर्म की परम्परा को युगों-युगों तक जीवंत रखने के लिए इस नवयुवा में भारी जोश है, जो समस्त युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story