आईएनडीआईए के चाहने से समाप्त नहीं होगा सनातन - डाॅ. दिनेश शर्मा
लखनऊ, 14 नवम्बर(हि.स.)। राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा ने मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार से लखनऊ लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में आईएनडीआईए गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंन मंगलवार को कहा कि आईएनडीआईए ने सनातन संस्कृति को समाप्त करने की बात कही थी। विपक्ष के गठबंधन के चाहने से सनातन समाप्त नहीं होगा।
डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद से भारत देश चल रहा है। आगे भी हमारा देश इसी तरह से चलता रहेगा। इतिहास में देश के सनातनी विचार को समाप्त करने की तमाम बातें हुई हैं। फिर आज तक भारत की संस्कृति को कोई कमजोर नहीं कर सका है। बल्कि संस्कृति और मजबूत ही हुई है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष में कांग्रेस के नेताओं के बयान बेतुके आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी में शामिल स्वामी प्रसाद जैसे नेता तो उटपटांग बयान के लिए ही जाने जाते हैं। वर्तमान समय में स्वामी प्रसाद मौर्य जिस पार्टी में शामिल हैं, वहां ऐसी ही बातें करके सुर्खियां बटोरते रहते हैं। स्वामी के बयान के पीछे उनके पार्टी के लोग हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।