सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण: अरुणेश बाजपेई

सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण: अरुणेश बाजपेई
WhatsApp Channel Join Now
सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण: अरुणेश बाजपेई


हरदोई, 02 दिसंबर (हि. स.)। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 03 दिसम्बर को होने वाले सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी ने बताया कि मेरे पिता पुण्यात्मा अमिय कृष्ण चतुर्वेदी ने प्रति वर्ष 51 कन्याओं के विवाह का संकल्प वर्ष 2001 में लिया था तब से लेकर 2021 तक लगातार 51 कन्याओं का विवाह वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट कराता चला आ रहा है। वर्ष 2022 में 40 कन्याओं का विवाह स्थानीय घण्टाघर में सम्पन्न हुये थे शेष विवाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मेरी बहन के द्वारा सुकुमा में सम्पन्न हुए । इस वर्ष भी उड़ीसा के महासमुंद अथवा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सामूहिक विवाह प्रस्तावित है।

यहां तक कोरोना काल मे भी आंशिक रूप से पांच कन्याओं का विवाह कोरोना के नियमों का पालन करते हुये सम्पन् हुये थे।

ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेयी ने बताया कि 17 विवाह गायत्री परिवार के अतुल कपूर और उनकी टीम द्वारा सम्पन्न कराए जाएंगे और मुस्लिमों के निकाह शहर काजी के निर्देशन में करीमुद्दीन के सहयोग से सम्पन्न होंगे।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी,अविनाश चन्द्र गुप्ता, करुणा शंकर द्विवेदी व सहयोगी अनिल श्रीवास्तव, प्रेम शुक्ला, अविनाश मिश्रा, कमला, सुनीता,सरिता आदि उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ अंबरीष

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story