समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहे संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा समेत तीन को नोटिस जारी

WhatsApp Channel Join Now
समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहे संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा समेत तीन को नोटिस जारी


मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माणाधीन कार्यों एवं त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत समस्त निर्माण कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने पर मंगलवार को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उपनिदेशक उद्यान और क्षेत्रीय क्रीड़ाअधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कमिश्नर ने सोमवार को सभी निर्माणाधीन कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की थी। जिसमें मंडलायुक्त ने निर्धारित समय में निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी जताई थी। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम, एसई (आरईएस) और एसई (जल निगम शहरी) को भी स्पष्टीकरण नोटिस जारी कराया। सीएंडडीएस द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story