संभल लोकसभा के लिए मुरादाबाद में 425 मतदान केंद्रों के 783 बूथों पर वोट डालेंगे मतदाता
- संभल लोकसभा में तीसरे चरण में 7 मई को होगा मतदान
- संभल लोकसभा में मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा भी शामिल
मुरादाबाद, 5 मई (हि.स.)। संभल लोकसभा के लिए मुरादाबाद जनपद में 425 मतदान केंद्रों के 783 बूथों पर मतदाता मंगलवार को वोट डालेंगे। मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा और बिलारी विधानसभा संभल लोकसभा में आती हैं। इसके लिए मुरादाबाद जनपद के मतदान वाले क्षेत्र को 8 जोन और 129 सेक्टर में बांटा गया हैं। मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। संभल लोकसभा में संभल जनपद की संभल विधानसभा, चंदौसी विधानसभा और असमोली विधानसभा के अलावा मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा भी शामिल हैं।
मुरादाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाला मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा में बने सभी 425 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है इसके साथ ही गांव और कस्बों में फोर्स के साथ लगातार पैदल मार्च जारी है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि भय मुक्त होकर मतदान करने जाएं। किसी के दबाव व प्रभाव में ना आए सभी मतदान केंद्रों के सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।
मुरादाबाद के 9 थाना क्षेत्र में डाले जाएंगे वोट :
7 मई को तीसरे चरण में होने वाले संभल लोकसभा के मतदान के लिए मुरादाबाद जनपद के 9 थाना क्षेत्र में 425 मतदान केंद्र हैं जिसमें 783 बूथ बनाए गए हैं।
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में 18 मतदान केंद्र 41 बूथ, थाना मुंढापांडे में 100 मतदान केंद्र 169 बूथ, पाकबाड़ा में 12 मतदान केंद्र 27 बूथ, बिलारी में 132 मतदान केंद्र 237 बूथ, कुंदरकी में 68 मतदान केंद्र 135 बूथ, मैनाठेर में 54 मतदान केंद्र 117 बूथ, सोनकपुर में 31 मतदान केंद्र 45 बूथ, भोजपुर में 6 मतदान केंद्र 10 बूथ, भगतपुर में 4 मतदान केंद्र 7 बूथ हैं।
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि संभल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद जनपद के 9 थाना क्षेत्रों में 425 मतदान केंद्रों के 783 बूथों पर मतदान होगा। मतदान केदो की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से होगी वही संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा गड़बड़ी वह बवाल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी मतदाता को डराएगा या प्रलोभन देगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।