संभल के हरिहर मंदिर में व्यवस्था देखने जा रहे शिवसैनिकों को पुलिस ने रोका

WhatsApp Channel Join Now
संभल के हरिहर मंदिर में व्यवस्था देखने जा रहे शिवसैनिकों को पुलिस ने रोका


मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। संभल के विवादित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 17 अगस्त को शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए बुधवार को व्यवस्था देखने जा रहे शिवसैनिकों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। शिव सैनिकों को थाना मैनाठेर पुलिस ने लगभग 4 घंटे तक बैठाए रखा और कड़ी हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया।

शिवसेना द्वारा हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए फार्म भरवाने का अभियान तेजी से चल रहा है। शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि 17 अगस्त को शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राऊत, उप्र के प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह व पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी व प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर के निर्देश पर हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें शिवसेना के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी संभल पहुंचेंगे। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है।

वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि आज हम 40 शिवसेना पदाधिकारी संभल में कार्यक्रम की व्यवस्था देखन जा रहे थे। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। थाना मैनाठेर कोतवाली एसएचओ किरणपाल सिंह ने बताया कि सभी शिवसैनिकों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है। इस दौरान वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, उपदेश कुमार, वेद प्रकाश यादव, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, विक्की आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story