सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एमपी दौरा, रीवा में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित

WhatsApp Channel Join Now
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एमपी दौरा, रीवा में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एमपी दौरा, रीवा में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एमपी दौरा, रीवा में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित


रीवा, 27 सितम्बर (हि.स.)।। मध्यप्रदेश के रीवा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। उन्होंने यहां पर एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान एमपी और केन्द्र सरकार की नीतियों, महंगाई और झूठे वादों को लेकर डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का जनाधार उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में बढ़ाने के लिए देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार चुके हैं। इनमें मिजोरम को छोड़कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सपा चुनाव लड़ने जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर अखिलेश यादव एमपी के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर पहुंचने पर आज उन्होंने रीवा में एक जनसभा को सम्बोधित किया।

इससे पूर्व एमपी के रीवा पहुंचने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। गुरुवार 28 सितम्बर को अखिलेश यादव खजुराहो पहुंचेंगे। यहां पर वे पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम

Share this story