सपा नेता बार बार सीमाएं लांघ रहे : राकेश सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सपा नेता बार बार सीमाएं लांघ रहे : राकेश सिंह


वाराणसी,18 अप्रैल (हि.स.)। मां करणी के प्रति अभद्र टिप्पणी को लेकर राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि सपा के कुछ नेताओं ने न केवल करणी माता बल्कि राणा सांगा जैसे ऐतिहासिक राजपूत व्यक्तित्व के प्रति अभद्र टिप्पणियां कीं, बल्कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खुलेआम जिंदा जलाने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। इसका उद्देश्य राजपूत समाज को उकसाना और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना। करणी सेना के अन्य पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वाराणसी के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह को सपा कार्यकर्ता झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। फोन और संदेशों के जरिए धमकियां दी जा रही हैं। इससे करणी सेना के कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बार बार सीमाएं लांघ रहे है। प्रदेश अध्यक्ष ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव चाहते तो विवाद बहुत पहले खत्म हो जाता। मां करणी और क्षत्रिय समाज के लोगों के स्वाभिमान के साथ किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी किसी के द्वारा नही की जानी चाहिए। एक सवाल के जबाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमें जिंदा जलाने से राष्ट्र का विकास होता है तो हम बलिदान देने को तैयार हैं।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story