समाजवादी छात्र सभा का फूटा गुस्सा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
- पेपर लीक के खिलाफ समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन
मीरजापुर, 21 जून (हि.स.)। पेपर लीक और यूजीसी नीट की परीक्षा में धांधली को लेकर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। संकटमोचन तिराहे पर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष श्याम अचल यादव ने कहा कि देश में होने वाली नीट की परीक्षा के अलावा कई परीक्षाएं केंद्र व प्रदेश की सरकार में लीक हो जा रहे हैं। सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। एक परीक्षा भी सरकार सुचिता पूर्वक नही करा पा रही है। यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी मिलने के बाद एनटीए ने परीक्षा रद कर दिया है। सरकार कोई भी परीक्षा समय पर करवाने में असफल हो रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो जा रहा है, ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर छात्र सभा के पदाधिकारियों ने अपना विरोध जताया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। है। प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।