डांडिया में सलोनी और नेहा आगे, भाषण में योगेश अव्वल

WhatsApp Channel Join Now
डांडिया में सलोनी और नेहा आगे, भाषण में योगेश अव्वल


डांडिया में सलोनी और नेहा आगे, भाषण में योगेश अव्वल


- राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को हुआ युवा महोत्सव 2024 का आयोजन

- छात्र-छात्राओं को दिलाई गई सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत शपथ

हाथरस, 05 अक्टूबर (हि.स.)। सादाबाद के राजकीय महाविद्यालय कुरसण्डा में शनिवार को युवा महोत्सव के ‌द्वितीय दिवस प्राचार्या डॉ. शशि कपूर की अध्यक्षता में युवा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ।

युवा महोत्सव के दूसरे दिन रंगोली, भाषण, डांडिया नृत्य और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। डॉ. शैलेंद्र सिंह कुशवाह एवं डॉ. तोमर जी के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता (सोशल मीडिया के प्रभाव और दुष्प्रभाव) में प्रथम योगेश शर्मा रहे। डॉ. अनुराधा अग्रवाल के दिशा निर्देशन में डांडिया प्रतियोगिता (नवरात्रि स्पेशल) में प्रथम स्थान सलोनी और नेहा ने प्राप्त किया। रिंकी अग्रवाल और डॉ. कृष्णा के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता (भारतीय संस्कृति की झलक) में प्रथम छात्र स्थान पर दीपक मालती स्वरूप, मनीष चौधरी और तौफीक उस्मानी की टीम रही।

क्विज (सामान्य ज्ञान), प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. गोविंद चावला ने नीरज उपाध्याय एवं दीपक के साथ अंतिम चरण डिजिटल मोड पर आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम चरण में सफल रहे छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इन नौ छात्र-छात्राओं को तीन टीम भगत सिंह, राजगुरु और टीम सुखदेव रही। क्विज प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान टीम भगत सिंह ने प्राप्त किया, जिसमें मनीष चौधरी, डिंपल और तौफीक विजेता टीम रहे। साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राधा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी प्राध्यापकों का प्रतियोगिता प्रभारी, सहप्रभारी, निर्णायक, समय प्रबंधक आदि के रूप में सराहनीय योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story