खराब रैंकिंग आने पर डीसीएनआरएलएम, डीआरडीए का वेतन रोकने का आदेश
हमीरपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग के संबंध में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विकास कार्याें, कार्यक्रमों की प्रगति की रैकिंग व ग्रेडिंग के अनुसार विभागवार समीक्षा की। जिसमें खराब रैकिंग पाए जाने पर डीसीएनआरएलएम एवं परियोजना निदेशक (डीआरडीए) का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक मत्स्य के शासकीय योजनाओं में रूचि न लेने पर शासन को पत्राचार कारने के निर्देश संबंधित को दिए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में खराब प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए गए लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागो की मासिक रैकिंग और ग्रेडिंग से प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, पीडब्ल्यूडी आदि की समीक्षा करते प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रगति में सुधार न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।