बड़ा स्थान के महंत के समर्थन में साधु संतों ने सौंपा ज्ञापन
जालौन, 12 अगस्त (हि.स.)। लक्ष्मी नारायन मंदिर बड़ा स्थान के महंत के समर्थन में जिले भर के साधु संतों ने कलेक्ट्रेट आकर डीएम को ज्ञापन दिया। साधु संतों ने पूरे मामले की सच्चाई से डीएम काे अवगत कराते हुए कहा कि महंत पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार है। यह सब कुछ फंसाने के लिए किया जा रहा है।
साधु संतों ने दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारतीतत्व उन पर अर्नगल आरोप लगाकर बदनाम करने में लगे हुए है। तरह-तरह से प्रचारित कर सामाजिक छवि धूमिल की जा रही है। सोमवार को कालपी धाम लक्ष्मीनारायन मंदिर बड़ा स्थान के महामंडलेश्वर महंत रामकरन दास के समर्थन में महंत विष्णु दास, सत्यनारायन, केशव दास, चंद्रभान दास, संतोष दास, जगराम दास, बलराम दास, सुरेंद्र दास, लोचान दास, शांति दास, ब्रजभूषण दास व साधु संत कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / Mohit Verma
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।