सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है संत : मिलिंद परांडे

WhatsApp Channel Join Now
सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है संत : मिलिंद परांडे


वाराणसी, 02 नवम्बर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म पर निरंतर प्रहार हो रहा है। हम सब सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित है। जिस तरह से लंबे समय के बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर उनके जन्म स्थान पर बना और वह हमारे लिए खुशी का संदेश है।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री गुरुवार शाम संतों को सम्बोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय संत समिति, अखाड़ा परिषद, श्रीकाशी विद्वत परिषद,गंगा महासभा की ओर से आयोजित संस्कृति संसद में भाग लेने आए संतों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महा रुद्राभिषेक किया।

रूद्राभिषेक के समापन के अवसर पर मिलिंद परांडे ने कहा कि हमनें जैसे भगवान श्रीराम की जन्मभूमि मुक्ति के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य किया है,उसी तरह सनातन धर्म की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करेंगे। इसी क्रम में संतों ने आह्वान किया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने आसपास के मंदिरों में भजन कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन करें। 22 जनवरी की शाम को सभी भक्त देशभर में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के हर्ष में अपने घरों पर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएं।

गौरतलब हो कि अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने के लिए संघ विचार परिवार ने 45 दिनों तक महाअभियान की तैयारी की है। इसकी शुरूआत 4 नवम्बर से होगी। संघ विचार परिवार के 200 कार्यकर्ता चार नवम्बर को अयोध्या पहुंचेंगे। पांच को वहां से अक्षत भरे पीतल के कलश लेकर सभी विभाग के पास पहुंचाएंगे। यह अक्षत न्यास की ओर से आमंत्रण का प्रतीक होगा। 5 नवम्बर से दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक कार्यकर्ता देशभर के सभी मंदिरों में अक्षत पहुंचायेंगे। 01 से 15 जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत लेकर कार्यकर्ता हर गांव मोहल्ले एवं बस्तियों में संपर्क कर सभी को अयोध्या पहुंचने का औपचारिक निमंत्रण देंगे। 25 हजार कार्यकर्ताओं के प्रतिदिन अयोध्या में रूकने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। 45 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 50 लाख लोगों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था अयोध्या में उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story