सरकारी योजनाओं से संतृप्त होंगे नाविक, पहले दिन 91 रजिस्ट्रेशन
मीरजापुर, 22 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर शनिवार को विंध्याचल के दीवान घाट पर नवरात्र मेला व अन्य पर्वों पर विंध्य विकास परिषद के साथ सहयोग प्रदान करने वाले गोताखोरों, नाविकों व अन्य समूहों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पंजीकरण शिविर लगाया गया। गोताखोर और नाविकों समेत कुल 91 लोगों ने पंजीकरण कराया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर ने बताया कि इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से गोताखोरा और नाविकों तथा विंध्य विकास परिषद का सहयोग करने वाले समूह के लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आनलाइन फार्म भरा गया। रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ इन्हें दिया जाना है। जिसके लिए 29 जून तक जगह-जगह शिविर लगाकर नाविकों, गोताखोरों तथा नवरात्र मेला तथा अन्य पर्वों पर सहयोग करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त उद्योग प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, नगर पालिका चुनार व नगर एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।