सपा और कांग्रेस की सरकार में लूट का अड्डा बन गयी थी सहकारी समितियां : जेपीएस राठौर

WhatsApp Channel Join Now
सपा और कांग्रेस की सरकार में लूट का अड्डा बन गयी थी सहकारी समितियां : जेपीएस राठौर


अयोध्या,14 सितम्बर (हि.स.)। सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन का शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर, सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर व राष्ट्रीय महामंत्री डा.उदय जोशी ने भारत माता व श्रद्धेय लक्ष्मणराव इनामदार के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सहकार भारती यूपी के स्मारिका का विमोजन भी किया गया।

सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन प्रदेश को संबोधित करते प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकार के समय इन सहकारी संस्थाओं को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया था।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता के आंदोलन को आगे बढ़ने का काम किया। साथ ही सहकारिता विभाग का अलग से गठन करते हुए अलग मंत्रालय बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोच को स्पष्ट किया। आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन की मुख्य वजह यह थी कि हमारे किसानों को सूदखोरों और साहूकारों से मुक्ति दिलाने के लिए आंदोलन शुरू किया गया था और तमाम सहकारी समितियां की स्थापना की गई और इन सभी समितियां ने अपनी भूमिका का अच्छे से निर्वहन भी किया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में जिस तरीके से सहकारिता आंदोलन लड़ाई लड़ रहा है मुझे लगता है कि आने वाले कुछ समय में इस क्षेत्र में यूपी देश के अग्रणी राज्य के रूप में होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि सहकारिता एक ऐसा विषय है जो बहुत विराट है। जिसकी सीमा नहीं है। सहकार से ही समृद्धि का रास्ता तय होगा निश्चित रूप से सहकारिता के क्षेत्र में सहकार भारती देश का सबसे बड़ा संगठन है और आने वाले समय में यह सहकारिता को एक नई दशा व दिशा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डा. उदय जोशी ने कहा कि सहकारिता का भाव हमारा मूल मंत्र और सांस्कृतिक धरोहर है। सहकार भारती देश में पिछले 44 वर्षों से लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन हो चुका है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ,अयोध्या धाम के महापौर गिरीस पति त्रिपाठी और महंत अवधेश दास बड़ा भक्तमाल अयोध्यधाम ने भी संबोधित किया। प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार ओझा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीसीएफ के अध्यक्ष वाल्मीकि त्रिपाठी, यूपीसीबी के अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ अरुण सिंह, संपर्क प्रमुख अशोक शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रमुख विवेक राय सहित कई सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष व डायरेक्टर, सहकार भारती के पदाधिकारी व वह समस्त जिलों से आए प्रतिनिधि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story