खरीफ किसान गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने फसल प्रबन्धन की जानकारियां दी
सहारनपुर, 10 मई (हि.स.)। सहारनपुर एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा ग्राम सीडकी में शुक्रवार को एक खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने प्रतिभाग करने वाले लगभग 80 किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं एवं फसल प्रबन्धन की जानकारी किया।
कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ भूपेन्द्र मलिक द्वारा किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कृषि वैज्ञानिक केवीके रविंद्र तोमर ने धान एवं गन्ने की फसल में आने वाली बीमारियों एवं कीट प्रबन्धन के विषय में बताया एवं किसानों द्वारा पूछे गये सवालों का भी जवाब दिया।
विषय वस्तु विशेषज्ञ जबर सिह ने जैविक कृषि पर विशेष जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अधिक रसायनों का प्रयोग हमें बीमार कर रहा है, यदि रसायनों का प्रयोग कम नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
एफपीओ की ओर से किसानों को मिट्टी की जांच एवं वेस्ट डीकम्पोजर मुफ्त में प्रदान किये जाने के लिए कहा गया। एफपीओ के सैन्टर पर दवाईयां बहुत कम मार्जिन पर बेची जा रही हैं जिससे किसानों को अधिक लाभ दिया जा सके।
गोष्ठी में एफपीओ के निदेशक मोहन त्यागी, नवीन त्यागी, नितिन कुमार, गौरव कुमार, परमजीत सिंह, सन्दीप कुमार, सीईओ रविकांत, लेखाकार शुभम, इंटिको सीबीबीओ लखनऊ से सतीश कुमार, जागरूक किसान प्रदीप त्यागी, बालेश्वर, तेल्लूराम, मुनेश, प्रवीन त्यागी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहन/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।