सहपऊ में 140 कुंतल वजनी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित
हाथरस, 19 अप्रैल (हि.स.)। कस्बा सहपऊ में शंकर मंडी के पास स्थित हनुमान मंदिर में एक विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई। यह प्रतिमा 16 फीट ऊंची और 140 कुंतल वजनी है। राजस्थान के सीकर से लाई गई इस प्रतिमा को दो विशाल क्रेनों की मदद से बड़ी सावधानी के साथ मंदिर में स्थापित किया गया।
प्रतिमा की स्थापना के दौरान उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए। इस दौरान पूरा कस्बा राममय और हनुमानमय हो गया। सुबह पूरे बाजार में हनुमान जी की छोटी प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद पंडित सत्यम गॉड ने हवन यज्ञ और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। कार्यक्रम के बाद ब्राह्मणों और साधु-संतों को भोजन कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सादाबाद तहसील में यह सबसे ऊंची और भारी हनुमानजी की प्रतिमा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

