संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार पहुंचे लखनऊ, भाजपा व संघ पदाधिकारियों के साथ कर रहे बैठक
लखनऊ, 28 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ संघ परिवार भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। लोकसभा चुनाव मैं समन्वय की दृष्टि से संघ परिवार प्रांत समन्वय बैठक कुंवर ग्लोबल स्कूल देवा रोड लखनऊ में चल रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार भाजपा व संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक पूरे दिन चलेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल व राज्यसभा के सांसद अमरपाल मौर्य भाजपा की ओर से बैठक में शामिल हैं।
समन्वय बैठक के बाद संघ के साथ-साथ विविध संगठनों के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ संगठन की योजना के अनुसार चुनाव में लगेंगे। संघ कार्यकर्ता राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान की अपील भी करेंगे।
बैठक में संघ की प्रान्त कार्यकारिणी, क्षेत्र कार्यकारिणी, विभाग कार्यवाह , विभाग प्रचारक एवं अन्य सूचीबद्ध पदाधिकारी बुलाए गए हैं। संघ के विविध क्षेत्रों के सभी प्रांत स्तर के पदाधिकारी को बुलाया गया है। इसके अलावा बैठक में लोकसभा संयोजकों को भी बुलाए गए हैं। प्रांत समन्वय बैठक में भाजपा के अलावा विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मजदूर संघ, किसान संघ, विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, क्रीड़ा भारती, लघु उद्योग भारती, भारत विकास परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, विश्व संवाद केंद्र, संस्कृत भारती, विज्ञान भारती और भारतीय शिक्षण मंडल समेत विविध संगठनों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बृजनंदन/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।