बिसवां-लहरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत
सीतापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ग्राम शहरी सराय के पास बिसवां-लहरपुर मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रहे अमर बहादुर उर्फ अमरीश (30 वर्ष), पुत्र रामू, निवासी भगवतीपुर, थाना लहरपुर, को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में घायल अमरीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा भरकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। थाना प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह हादसा अत्यंत गंभीर है और वाहन चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में इस हादसे ने लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की घटनाएं बढ़ रही हैं और ऐसी लापरवाही से कई अनमोल जानें खतरे में पड़ रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

