केन्द्रीय मंंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की गेहूं खरीद की समीक्षा

लखनऊ, 25 मई (हि.स.)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरुवार को भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ का दौरा किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद की प्रगति की समीक्षा की।
भारतीय खाद्य निगम (उत्तर प्रदेश) के महाप्रबंधक ने रबी विपणन सत्र 2023-24 के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक हुई खरीद का ब्यौरा देते हुए केन्द्रीय मंत्री को बताया कि समस्त सरकारी एजेंसियों द्वारा कुल 2.12 लाख टन गेहूं की खरीद की जा सकी है। इस साल खराब मौसम, असमय वर्षा, ओलावृष्टि आदि से फसल को हुई क्षति, अधिक बाजार भाव, पिछले वर्ष गेहूं के बाजार भाव काफी बढ़ने के कारण मझोले, बड़े किसानों, व्यापारियों द्वारा गेहूं न बेचना कम खरीद के कुछ कारण रहे। इन कारणों से इस वर्ष केवल 1.63 लाख किसानों ने ही गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण कराया है, जोकि पिछले वर्षों की अपेक्षा में कम है।
साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तर प्रदेश राज्य में गेहूं खरीद हेतु उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया गया एवं अन्य मुद्दों पर उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रदर्शन की सराहना की।
मंत्री को गेहूं खरीद हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए बताया गया कि सभी सरकारी एजेंसियों द्वारा 5900 से अधिक गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं, जबकि किसानों की सुविधा तथा खरीद बढ़ाने की दृष्टि से एफसीआई पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तीन गुने अधिक क्रय केंद्र संचालित कर रहा है, जिससे खरीद के प्रतिशत में तुलनात्मक काफी वृद्धि भी हुई है। खराब मौसम से फसल की गुणवत्ता प्रभावित होने के चलते किसानों को नुकसान से बचाने के लिए गुणवत्ता मानकों में शिथिलन किया गया है और शिथिल मानक गेहूं की खरीद भी बिना कोई कटौती किए की जा रही है ताकि किसानों को समर्थन मूल्य का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त हो सके। कृषकों से सीधे खरीद के अतिरिक्त ग्राम-पंचायतों, आढ़तियों एवं एफपीओ आदि के माध्यम से कमीशन आधार पर खरीद हेतु भी निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही नैफेड एजेंसी भी गेहूं क्रय हेतु अतिरिक्त नामित की गयी है। इसके अतिरिक्त चलित क्रय केन्द्रों द्वारा भी गांव पर ही खरीद भी की जा रही है।
प्रदेश में मोटे अनाजों की खरीद पर चर्चा करते हुए यह पाया गया कि प्रदेश में मोटे अनाजों के उत्पादन को देखते हुए खरीद में वृद्धि हेतु अधिक प्रभावी उपाय किए जाने की आवश्यकता है।
बैठक के बाद मंत्री ने राजभाषा मेे उत्कृष्ट कार्य एवं खेलों मे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया।
बैठक में रजत शर्मा, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश तथा मंत्रालय, राज्य सरकार व भारतीय खाद्य निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही प्रदेश के गेहूं क्रय केन्द्रों के प्रभारी एवं किसान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।