सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से की भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से की भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग


महोबा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पीएसी, जेल वार्डर के पदों पर लंबित भर्तियों की प्रक्रिया शुरु होने पर भर्ती में आयु सीमा में छूट न होने का मुद्दा शासन तक पहुंच गया है। युवाओं की मांग पर सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आयु सीमा में छूट की मांग उठाई है। इन दिनों पीएसी और जे वार्डर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो गई है। दिसंबर माह में भर्ती शुरु हुई थी। युवा पिछले दो दिन से आयुसीमा में छूट न होने पर आवाज उठा रहे हैं।

सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि पिछले सात साल में पीएसी और जेल वार्डर के पदों पर भर्ती नहीं हो सकी। तैयारी कर रहे युवा समय पर भर्ती न होने के कारण भर्ती से वंचित हो रहे हैं। आयु सीमा में छूट न होने के कारण भर्ती से वंचितों में भी मायूसी है। पत्र में कहा कि 18 नवंबर को गोरखपुर जनता दरबार में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से आयु सीमा में छूट का आश्वासन दिया था। सदर विधायक की पहल के बाद युवाओं ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को सदर विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा युवाओं के हित एवं उनके कल्याण को लेकर काम किया है। मुख्यमंत्री से आयु सीमा में छूट देने का निवेदन किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story