सदर विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

WhatsApp Channel Join Now
सदर विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप


हमीरपुर 08 अगस्त (हि.स.)। हमीरपुर के ग्राम धुंधपुर में गलत उपचार से हुई महिला मरीज की मौत पर पहुंचे सदर विधायक मनोज प्रजापति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर आराेप लगाते हुए कहा कि पूरे जनपद में अवैध क्लीनिक, पैथालाजी सेंटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सांठगांठ से चल रहे हैं। झोला छाप डाक्टर बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं। लोगो की जानें जा रही हैं, मौहर गांव में ही एक माह पूर्व गलत उपचार से एक महिला की मौत हो गई थी। गांव- गांव में झोला छाप डाक्टर इलाज कर रहे हैं। अक्सर गलत उपचार से लोगो के मरने की खबरे सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन सीएमओ की लापरवाही और भ्रष्ट आचरण के चलते उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

मनोज प्रजापति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर आराेप लगाते हुए कहा कि जिले में दो दर्जन पैथालाजी पंजीकृत थे। पता नहीं क्यों उनका नवीनीकरण नही किया गया है, बल्कि उनका सामान तक जब्त कर लिया गया है। जबकि अनेकों क्लीनिक और पैथालाजी फर्जी तौर पर उनके संरक्षण में चल रहे हैं। सीएमओ भाजपा सरकार, पार्टी और जनप्रतिनिधियों की छवि खराब करने पर तुले हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस विषय को शासन तक पहुंचाएंगे ताकि हमारे मुख्यमंत्री ने विगत वर्षाे में जो काम किया है। उनकी बेदाग छवि कायम रहें। हम भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर इस भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story