सदर विधायक ने ग्राम पुर में आगजनी से प्रभावित परिवारों को वितरित की राहत सामग्री

WhatsApp Channel Join Now
सदर विधायक ने ग्राम पुर में आगजनी से प्रभावित परिवारों को वितरित की राहत सामग्री


जालौन, 7 मई (हि.स.)। जालौन जिले के ग्राम पुर में पिछले दिनों हुई आगजनी आपदा घटना से प्रभावित 12 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बुधवार को गांव के प्रभावित परिवारों को दैनिक उपयोगार्थ सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी हर संभव मदद की जाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पुर में किया गया था, जिसमें प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी उपस्थिति से प्रभावित परिवारों को ढांढस मिला है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, जिला महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री दुष्यंत निरंजन, लखन गुप्ता, अजय राठौर, महेन्द्र अग्रवाल, जितेंद्र चौहान, ऋषि श्रीवास्तव, उमेश तिवारी, राजेंद्र वर्मा, पुर रामू गुप्ता एवं ग्रामवासी, ग्राम प्रधान और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story