सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, दो घायल
हरदोई, 13 अक्टूबर (हि.स.)। रविवार शाम करीब 05 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी और बेटे के साथ जा रहे बाइक सवार को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति और पुत्र घायल हो गए। चालक मौके पर कार छोड़कर भाग निकला।
सहोरा निवासी अरुण कुमार (40) अपनी पत्नी अरुणा देवी (38) और पुत्र आदर्श (15) के साथ बाइक से जमालपुर जा रहे थे। गांव से बाहर निकलकर वह सड़क पर आए ही थे कि पाली की तरफ से आ रही कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पती और पुत्र सड़क पर गिर गए। बाइक कार में फंस गई और 200 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार कंडे की बठिया में टकराकर सड़क किनारे खाई में लटक गई।आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया। यहां अरुणा को मृत घोषित कर दिया गया, पति और पुत्र को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कार कब्जे में ले ली है। पंजीकरण नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।