सड़क हादसे में छात्र की मौत, दूसरा घायल
बरेली, 03 जनवरी(हि.स.)। परीक्षा देने निकले दो बाइक सवारों को एक ट्रक ने बुधवार को टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचारर के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बहेड़ी के गांव सुकटिया निवासी सुमित पुत्र प्यारेलाल के चाचा ओम प्रकाश ने बताया कि आज सुबह सुमित बाइक से ग्राम नकसुआ के भांजे अंकित के साथ रिछा कॉलेज में बीए की परीक्षा देने के लिए जा रहा था। इस बीच मकसूदनपुर के पास तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला रहा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीछे बैठे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।