भारतीय मजदूर संघ ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय मजदूर संघ ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन














मुरादाबाद, 13 जून (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ ने बढ़ते हुए प्रदूषण पर गुरुवार को मुरादाबाद जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

भारतीय मजदूर संघ ने मांग किया है कि जिले में होने वाली सभी प्रकार के प्रदूषण पर विशेष ध्यान देते हुए इसकी रोकथाम के लिए तत्काल उपाय किए जाएं। साथ ही वायु प्रदूषण, नदी नालों के अत्यधिक गंदगी, अनावश्यक पेड़ों की कटाई, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध,जल संरक्षण,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,नगर से निकलने वाले कचरे का उचित प्रबंधन, अधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सख्त कार्यवाही की जाय।

इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख अरुण गौड़ ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रदूषण के कारण मनुष्य को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान में विकास की दौड़ में पेड़ों की कटाई काफी बढ़ गई हैं, पर उसकी तुलना में वृक्षारोपण कम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वातावरण का तापमान पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी बढ़ गया है। हर वर्ष तापमान का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। इससे कई प्रकार की समस्या आ रही हैं। जनता की उदासीनता एवं उसकी गंभीरता को न समझ पाने के कारण जल संरक्षण का अभाव है। भूर्गभीय जल स्तर निरन्तर नीचे जा रहा है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह जिला मंत्री शशलेंद्र कुमार यादव संभल जिले की जिला मंत्री विशाल सक्सेना रोडवेज कर्मचारी संघ शशलेंद्र कुमार यादव के अरुण कुमार सिंह, दीपांशु मिश्रा सहित बीएमएस के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story