किसानों के मुआवजे की लाखों रुपयाें की आनलाइन ठगी
हमीरपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। हमीरपुर जिले में अब साइबर अपराधियों ने प्रशासन के अफसरों की भी आईडी हैक कर तगडा़ झटका दे रहे हैं। ताजा मामला दैवीय आपदा के पीड़ित किसानों की मुआवजे की लाखों रुपये की धनराशि साइबर हैकरों ने पूर्वाचल के जिलों के लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। इससे यहां प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। फिलहाल एसडीएम सदर ने इस मामले की एफआईआर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।
गुरुवार को साइबर सेल पुलिस की टीम ने पूरे मामले को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने दैवीय आपदा विभाग में जाकर जानकारी की फिर तहसील से आनलाइन मुआवजा पाने वाले किसानों की सूची और ब्यौरा एकत्र किया है। हमीरपुर जिले में पिछले साल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सैकड़ों किसानों की फसलें चौपट हो गई थी। हमीरपुर सदर और मौदहा तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में नब्बे फीसदी फसले दैवीय आपदा की भेंट चढ़ गई थी। बड़ी संख्या में किसानों को सर्वे और जांच के बाद भी आज तक न तो कृषि अनुदान मिला और न ही बीमा कम्पनी ने किसानों की कोई मदद की। इधर किसानों को मुआवजे की मिलने वाली साढ़े पन्द्रह लाख रुपये की धनराशि साइबर हैकरों ने एसडीएम की आईडी हैक कर दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दी। जिससे तहसील के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
हमीरपुर के दैवीय आपदा के पीड़ित किसानों की मुआवजे की धनराशि साइबर अपराधियों ने गोरखपुर और महाराजगंज में अपने ही लोगों के खाते में ट्रांसफर करने का बड़ा खेल खेला, जिससे एसडीएम भी दंग रह गए। एसडीएम सदर पीपी पाठक ने बताया कि साढ़े सात सौ किसानों को मिलने वाली मुआवजे की साढ़े पन्द्रह लाख रुपये की धनराशि गोरखपुर और महाराजगंज में तमाम लोगों के खाते में गलत ढंग से गई है। इसमें साइबर अपराधियों ने उनकी आईडी हैक कर यह बड़ा खेल खेला है। एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी ने गुरुवार को बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। एसडीएम और तहसीलदारों से ब्यौरा भी मांगा गया है।
अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, लापरवाही में लेखपाल सस्पेंड
एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी ने बताया कि साइबर हैकरों ने एसडीएम सदर की आईडी हैक कर यहां के सात दर्जन से अधिक किसानों की मुआवजे की धनराशि दूसरे के खाते में पहुंचाई है। जिसे लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि हमीरपुर और मौदहा तहसील के एसडीएम और तहसीलदारों को ओलावृष्टि के पीड़ित किसानों के बैंक खातों में कोषागार से ट्रांसफर की गई धनराशि का सत्पान कराया गया था। जिसमें ग्यारह किसानों की धनराशि गलत ढंग से अन्य के खातों में गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर लेखपाल प्रदीप यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।