गरीब अनाथ बेटियों का सहारा बनी सारथी हम संस्था

गरीब अनाथ बेटियों का सहारा बनी सारथी हम संस्था
WhatsApp Channel Join Now
गरीब अनाथ बेटियों का सहारा बनी सारथी हम संस्था


गरीब अनाथ बेटियों का सहारा बनी सारथी हम संस्था


बिजनौर,14 फरवरी ( हि.स.)। सामाजिक संस्था सारथी हम ने दो अलग अलग गांव में दो कन्याओं का विवाह कराया । ग्राम अल्लाहेडी़ निवासी सुरेश कुमार की छह लड़की और एक लड़का है । लड़की की मां की बीमारी के कारण मौत हो गई है पिता भी बीमार है ,मजदूरी करते है ,संस्था को खबर मिलने के बाद संस्था ने उसकी शादी कराने में सहयोग किया । दूसरी और थाना नेहटौर के ग्राम रुखेडिओ निवासी महेंद्र व उसकी पत्नी सुमन की पांच साल पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । जिनके छह बच्चे अनाथ हो गए थे । उनकी सबसे बड़ी बेटी की शादी में संस्था ने सहयोग किया ।

संस्था ने दोनों शादियों में 101 बर्तन ,11 जोड़ी कपड़े,सिलाई मशीन ,कुछ आर्थिक सहायता की । गौर तलब है की संस्था ने पांच साल पूर्व पक्का मकान बनाकर इन बच्चों को दिया था । इस दौरान संस्था के महासचिव आशीष तोमर, जिलाध्यक्ष डाक्टर नवनेष कोठारी,कानूनी सलाहकार मोहित चौधरी ,सचिव विपिन दोदवाल ,अधिवक्ता संगीता बामल,अधिवक्ता फातिमा,संजीव कुमार रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story