सामाजिक मूल्यों एवं समाज सेवा के लिए सदैव रहें तत्पर: आनंद कुमार सिंह
कानपुर, 06 जनवरी(हि.स.)। सामाजिक मूल्यों एवं समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह बात शनिवार को कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के दौरान आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण एक पुनीत कार्य है। कानपुर सहित आसपास के जनपदों में कड़ाके की ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित है। कड़ाके की ठंड से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। विश्वविद्यालय की दैनिक श्रमिकों सहित अन्य जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद कंबल पाकर काफी खुश नजर आए। वहीं स्वयंसेवी संस्था प्रशांत फाउंडेशन को कुलपति ने आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर संपत्ति अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, टीचिंग एसोसिएट डॉक्टर हेमंत कुमार, कुलपति के तकनीकी सचिव ओम प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।