सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने फूलपुर उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरा

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने फूलपुर उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरा
WhatsApp Channel Join Now
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने फूलपुर उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरा


-पदाधिकारियों से जनसम्पर्क अभियान तेज करने को कहा

प्रयागराज, 16 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी(सपा) क़े प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने जिले क़े गंगापार क्षेत्र में दो दिवसीय दौरा कर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाएं कर लोकसभा चुनाव में पार्टी क़े बेहतर प्रदर्शन और गठबंधन उम्मीदवारों की जीत पर आम जनता क़ा आभार जताया।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे पर देश-प्रदेश की जनता ने वोट किया। इंडी गठबंधन के संकल्प एवं वादों पर जनता ने भरोसा किया है। दो दिवसीय प्रवास क़े दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों के घर जाकर मुलाकात भी की।

फूलपुर उपचुनाव में पार्टी की जीत क़े लिये अभी से बूथ स्तर तक की तैयारी पर जोर देते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, विधायक श्रीमती विजमा यादव, मुजतबा सिद्दीकी, पंधारी यादव, कृष्णमूर्ति सिंह, मंसूर आलम, जगदीश यादव, श्याम सूरत सरोज, बच्चा यादव, खिन्नी लाल पासी, विनोद गौतम, सुशील यादव, किसन यादव, राम प्रताप, शकील अहमद, भोला यादव, राकेश सिंह, छोटे प्रधान, नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story