इंडी गठबंधन प्रदेश में सर्वाधिक सीटें जीत रहा : श्यामलाल पाल

इंडी गठबंधन प्रदेश में सर्वाधिक सीटें जीत रहा : श्यामलाल पाल
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन प्रदेश में सर्वाधिक सीटें जीत रहा : श्यामलाल पाल


प्रयागराज, 23 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज पत्रकार वार्ता में दावा किया कि इंडी गठबंधन प्रदेश मे सर्वाधिक सींटे जीत रहा है। उन्होंने कहा कि क़ृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को भारत रत्न दे दिया गया, जिसका स्वागत है। लेकिन उनकी रिपोर्ट दरकिनार कर दी गई।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के तीन काले कानूनों का विरोध करने वाले किसानों पर लाठियां चलाई गई। एमएसपी के लिये किसान, रोजगार के लिये नौजवान, पुरानी पेंशन चाहने वाला कर्मचारी और उसका परिवार, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिये तत्पर हर देशवासी गठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराकर डॉ लोहिया एवं बाबासाहब अम्बेडकर के सपने जिसकी जितनी संख्या भारी-उसकी उतनी हिस्सेदारी का सपना पूरा किया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर सहित अन्य सपा नेतागण मौजूद रहे।

पत्रकार वार्ता के दौरान इंडी गठबंधन का प्रधानमंत्री पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी तय नहीं है, यह 4 जून को तय होगा। बता दें कि बीते बुधवार को कांग्रेस के शेखर बहुगुणा ने प्रेस कांफ्रेस किया था। जिसमें उनसे भी पूछा गया था कि गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा। जिस पर उन्होंने भी गोल मोल जवाब दिया।

उल्लेखनीय है कि जब कांग्रेस की पत्रकार वार्ता थी तो केवल गिने-चुने कांग्रेस के ही लोग थे। इसी प्रकार आज सपा की पत्रकार वार्ता में केवल सपा के ही लोग रहे। गठबंधन का कहीं कोई नामोनिशान नहीं दिखाई दिया। अंदरखाने के सूत्रों की मानी जाय तो दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में आज भी मतभेद की स्थिति बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story