सपा का सदस्यता, छात्र, नौजवान, पीडीए जागरूकता अभियान शुरू
प्रयागराज, 09 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर आज से सपा के युवा फ्रंटल संगठनों द्वारा प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाकर लोंगो को जागरूक किया जायेगा। 9 अगस्त से आगामी 10 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत आज सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन से हुई।
मुख्य अतिथि सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने युवजन सभा, यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी एवं छात्र सभा चारों युवा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार में छात्र संघो पर रोक, नौकरियों में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, आरक्षण के साथ खिलवाड़ आदि मुद्दों पर चिंता जाहिर की। कहा कि सरकार ने युवाओं, बेरोजगारों, नौजवानों के साथ छल किया है। केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने के बाद छात्र संघो के चुनाव के नियमों में बदलाव किया जायेगा। कैम्पस में छात्रों की आवाज उठाने पर दर्ज मुक़दमे के चलते छात्र संघ चुनाव लड़ने से रोका जाता है। जबकि एमपी, एमएलए का चुनाव लड़ सकते हैं।
सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर ने बताया कि कार्यक्रम के लिये जारी तिथि के अनुसार 9 से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान, 2 सितम्बर को पीडीए वृक्षारोपण, 3 को विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में कैम्प लगाकर सम्पर्क, पर्चा वितरण, 4 को सुझाव, संकल्प पत्र भरवाना, 5 को छात्र सम्मेलन में शिक्षकों का सम्मान, 6 को छात्रों के समस्याओं की सुनवाई, 7 को वर्तमान राजनीति में युवाओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी एवं 10 सितम्बर को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया जायेगा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम को लेकर युवजन सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों किसन दीक्षित, सहिम खान, नृपेंद्र मुखिया गोती, विनय प्रकाश अंचल, हरि ओम लाला, आसुतोष ओझा एवं उदय प्रताप सिंह को प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।