सपा सैनिक प्रकोष्ठ की गंगापार जिला इकाई घोषित
प्रयागराज, 23 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला इकाई गंगापार की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ शिव बाबू यादव ने पदाधिकारियों से संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी के कार्यक्रमों, संघर्षों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की है। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री रहते हुए समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव ने सैनिकों का जो सम्मान बढ़ाया, वह इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।
सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में सैनिक प्रकोष्ठ के नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः शीतला प्रसाद यादव, सत्य नारायण उर्फ लल्लन आर्मी, सुधाशंकर मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, जगदीश कुशवाहा, महेश चंद्र, महासचिव पद पर मनोज कुमार यादव, मंगला राज, अनिल, रवीनाथ, संतोष को मनोनीत किया गया है। सचिव पद पर अशोक वर्मा, होरी लाल, चन्द्रमा यादव, अरुण भारतीय, राजेंद्र, गुलाब, ज्ञानेंद्र वर्मा एवं मीडिया प्रभारी अनिल यादव तथा प्रवक्ता शिव शंकर को बनाया गया है।
गंगापार के पांचों विधानसभा अध्यक्ष भी मनोनीत किये गए हैं, जिनमें क्रमशः हंडिया से कमला कांत, फूलपुर अजय, सोराव अंसार अहमद, फाफामऊ केशव कुमार, प्रतापपुर सूर्य भूषण हैं। विनोद कुमार, सुशील एवं अशोक पाण्डेय को सदस्य मनोनीत किया गया है। सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मेजर दिनेश यादव, राम अवध पाल, जगदीश यादव, कपिल यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।