ग्रामीण युवा अपनी क्षमताओं को पहचाने तभी आगे बढ़कर कर सकते हैं सफल नेतृत्व : चौ. जयंत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण युवा अपनी क्षमताओं को पहचाने तभी आगे बढ़कर कर सकते हैं सफल नेतृत्व : चौ. जयंत सिंह


ग्रामीण युवा अपनी क्षमताओं को पहचाने तभी आगे बढ़कर कर सकते हैं सफल नेतृत्व : चौ. जयंत सिंह


ग्रामीण युवा अपनी क्षमताओं को पहचाने तभी आगे बढ़कर कर सकते हैं सफल नेतृत्व : चौ. जयंत सिंह


लखनऊ, 11 जुलाई (हि.स.)। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) के परफॉर्मेंस पर एक ज़ोनल कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 15-45 वर्ष के युवा जेएसएस संस्था के साथ जुड़े हुए हैं। आज पंचायत स्तर पर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना बहुत जरूरी है।

सिर्फ डिग्री हासिल करना जरूरी नहीं है बल्कि लाइफलॉन्ग लर्निंग अत्यन्त आवश्यक है। आज ग्रामीण युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानना होगा तभी आगे बढ़कर वे सफल नेतृत्व कर सकते हैं। आज कृषि सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी आ गई है, इसके लिए युवाओं को तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नई सोच के साथ स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग के लिए तैयार रहना चाहिए। स्थानीय स्तर पर युवाओं को #PMKVY का लाभ उठाना चाहिए। हमारा प्रयास है कि तेजी से जन शिक्षण संस्थान का विस्तार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को #JSS के साथ जोड़ा जा सके।

केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज देश भर में #PMKVY योजना के द्वारा 1.40 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिल चुका है। इतना ही नहीं, अप्रेंटिसशिप के माध्यम से आज युवा ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग करते हुए एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लाेकदल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बताया कि चौधरी जयंत सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ एक शिक्षा केंद्र के रूप में उभर रहा है और इसमें रोजगार सृजन बढ़ाने के लिए अपने कुछ एमएसएमई उद्योगों का लाभ उठाने की क्षमता है। हम इस क्षेत्र में मौजूदा योजनाओं के कवरेज का निर्माण करेंगे और सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुसार प्रतिष्ठित कौशल और शैक्षणिक संस्थानों के साथ काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story