बीएचयू एमएमवी की शोध छात्रा रूपांशी वैज्ञानिक विनिमय अनुदान से सम्मानित

बीएचयू एमएमवी की शोध छात्रा रूपांशी वैज्ञानिक विनिमय अनुदान से सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू एमएमवी की शोध छात्रा रूपांशी वैज्ञानिक विनिमय अनुदान से सम्मानित


वाराणसी,17 फरवरी (हि.स. )। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा रूपांशी श्रीवास्तव को यूरोपीय आणविक जीवविज्ञान संगठन ने वैज्ञानिक विनिमय अनुदान (एसईजी) से सम्मानित किया है। शोध छात्रा रूपांशी धान के खेत में पाये जाने वाली काई पर शोध कर रही है । उनका मुख्य कार्य साइनोबैक्टीरिया की झिल्ली की गतिशीलता पर गहन शोध है और जर्मनी में अपने शोध का अगला भाग आयोजित करेगी।

विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार शोध छात्रा जोहान्स गुटेनबर्ग विश्वविद्यालय, मेनज़, जर्मनी से प्रोफेसर डॉ. डर्क श्नाइडर के साथ तीन महीने तक काम करेगी। शोधछात्रा इस प्रतिष्ठित अनुदान का लाभ उठाने वाली एमएमवी की पहली छात्रा हैं। वह 1 मार्च 2024 से 90 दिनों के लिए जर्मनी में शोध कार्य को आगे बढ़ायेंगी । शोध पंजीकरण प्रोफेसर नीलम अत्रि के साथ है और उनके मार्गदर्शन में 10 शोध लेख प्रकाशित किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story