राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी आयोजित
झांसी, 30 अक्टूबर(हि. स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ हरगोविंद कुशवाहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पांडे ने इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की। इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के छात्रों एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
रन फॉर यूनिटी का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार से पत्रकारिता विभाग, प्रशासनिक भवन, लॉर्ड बुद्धा हॉस्टल एवं मुख्य मार्ग से विधि संस्थान होते हुए विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की भौगोलिक संरचना के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज उत्तर से दक्षिण एवं पुर्व से पश्चिम जो एकीकृत भारत दिखता है इसमें सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कहा कि भारत में प्रशासनिक सेवाओं की संरचना, कार्य प्रणाली एवं लोक कल्याण में उसकी भूमिका का निर्माण करने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है। भारतीय प्रशासनिक सेवाएं आज वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट मानी गई है। भारत कई अन्य देशों के भी अधिकारियों को अपने यहां प्रशिक्षण प्रदान करता है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय वृहद स्तर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन कर रहा है। रन ऑफ़ यूनिटी के साथ ही छात्रों के मध्य सरदार पटेल के जीवन वृत पर आधारित प्रश्नोत्तरी, निबंध, भाषण, पोस्टर एवं राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि हमारे छात्र सरदार पटेल के जीवन से सीख ले, राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करें।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील काबिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रो. एस के कटियार एवं आभार सहसंयोजक प्रो. पुनीत बिसरिया ने किया। रन फॉर यूनिटी का आयोजन स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरजपाल द्वारा किया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संयोजन डॉ कौशल त्रिपाठी ने, पोस्टर प्रतियोगिता का डॉ बृजेश कुमार एवं डॉ अजय गुप्ता ने एवं निबंध प्रतियोगिता प्रो. पुनीत बिसारिया, भाषण प्रतियोगिता सत्या चौधरी, राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का संयोजन डॉ मोहम्मद नईम ने किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में उप कुलसचिव दिनेश प्रजापति, सहायक कुलसचिव सुनील सेन, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय निदेशक डॉ रेखा त्रिपाठी एवं केंद्रीय विद्यालय के डॉ मुनीर रहे। इस अवसर पर डॉ संतोष पांडे, डॉ ऋषि सक्सेना, डॉ बृजेश शुक्ला, डॉ पंकज निरंजन, डॉ नवीन पटेल, डॉ सपना सक्सैना, डॉ राजीव बबले, के एल सोनकर, हुनरबाज क्लब छात्रसंयोजक ऋतिक पटेल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।