सीएसजेएमयू में “रन फॉर स्वदेशी दौड़ ” का हुआ आयोजन, पदकों से नवाजे गए विजेता

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू में “रन फॉर स्वदेशी दौड़ ” का हुआ आयोजन, पदकों से नवाजे गए विजेता


कानपुर, 12 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की तरफ से एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के सहयोग से “रन फॉर स्वदेशी-2026” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं विश्वविद्यालय समुदाय में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता, शारीरिक स्वास्थ्य एवं राष्ट्रभावना को सुदृढ़ करना है। इस मौके पर आयोजित तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह जानकारी सोमवार को विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तरफ से सीएसजेएमयू परिसर में संपन्न हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा में आयोजित की गई। जिनकी दूरदृष्टि के अनुरूप विश्वविद्यालय निरंतर स्वास्थ्य संवर्धन एवं राष्ट्रहित से जुड़े आयोजनों को बढ़ावा दे रहा है। आयोजन के दौरान समन्वयात्मक दायित्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार मिश्र ने निभाया।

दौड़ प्रतियोगिता में शीर्ष 10 बालक व शीर्ष 10 बालिका प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, शीर्ष 10 शिक्षक प्रतिभागियों को भी उनके प्रेरणादायी सहभाग के लिए पदकों से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रो. अंशु यादव, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण तथा एनएसएस की विभिन्न इकाइयों के यूनिट कोऑर्डिनेटर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय समुदाय की व्यापक सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम की सफलता में एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवकों का अनुशासन एवं सक्रिय योगदान सराहनीय रहा। आयोजन ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली एवं राष्ट्रीय चेतना के प्रति प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story