प्रयागराज : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में बवाल, मतपेटी लेकर भागे

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में बवाल, मतपेटी लेकर भागे


प्रयागराज, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिला अधिवक़्ता संघ के चुनाव में शुक्रवार की शाम यहां जमकर बवाल हो गया। चार बजे के आसपास कुछ लोग दो बैलेट बॉक्स लेकर भाग निकले। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव निरस्त हो जाएगा।

चुनाव कमेटी इस बारे में विचार कर रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुला ली गई है। करीब पौने चार बजे फर्जी वोटिंग का आरोप लगने के बाद मतदान रोक दिया गया था। कुछ अधिवक्ताओं ने फर्जी मतदान करने वाले की पिटाई भी की, साथ ही प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

अधिवक्ताओं के अनुसार इस चुनाव में 122 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होना है। संघ के आठ पद एवं कार्यकारिणी के 10 सदस्यों के लिए मतदान कराया जा रहा है। कुल 5931 सदस्य मतदाता हैं। सुबह से ही गहमागहमी थी। कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से मतगणना प्रस्तावित थी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story